हरिद्वार। झबरेडा थाना क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में खेत में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने गंडासे से वार कर अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी देवबंद रोड से की गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया गंडासा और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार, झबरेडा क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में 15 अक्टूबर को खेत में बोरिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ। मृतक अंकित और उसके भाई बाबूराम के खेत अगल-बगल थे। बाबूराम अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था, जिसका अंकित विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बाबूराम ने गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर अपने छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही झबरेडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की और लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीम ने 16 अक्टूबर को देवबंद रोड से आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी बाबूराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा और खून से सने कपड़े (शर्ट और लोवर) भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस पूरी कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममंगाई, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल बलदेव और कांस्टेबल रणवीर सिंह शामिल थे।