हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का औचक निरीक्षण किया। अपराह्न 4:50 बजे मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे और कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को कार्यालय से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और जनता के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन की सहूलियत को देखते हुए सभी कार्य सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन कार्यालय में आने वाले लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए और फाइलों को लंबित न रखा जाए।
उन्होंने कार्यालय में इधर-उधर बिखरी पड़ी फाइलों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें व्यवस्थित करने और अधिक से अधिक फाइलों को डिजिटल मोड में रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि कार्यालयों में ई-फाइलिंग और ई-रिकॉर्ड्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि जनता को कम से कम समय में सुविधाएं मिल सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन कार्यालय सीधे रूप से जनता से जुड़ा हुआ है, इसलिए कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी अधिक होती हैं। सभी कर्मचारियों को पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को निष्पादित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पटलों पर जाकर कर्मचारियों से पंजीकरण और प्रवर्तन से जुड़े कार्यों की जानकारी भी ली। इस निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।