हल्द्वानी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान और विज्ञान महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान क्विज, विज्ञान ड्रामा, और विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 55 विद्यालयों के 549 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समारोह आज आयोजित किया गया, जिसमें बी. डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक उप्रेती ने विजेता बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विज्ञान क्विज में जूनियर वर्ग के तहत राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर जमन सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूसरे स्थान पर और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फुलचौर तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में एच.एन. इंटर कॉलेज हल्द्वानी पहले, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी दूसरे और वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञान ड्रामा में वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा द्वितीय और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फुलचौर तृतीय स्थान पर रहे।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में जूनियर वर्ग में खुशी गंगवार (रा. उ. मा. वि. गौजाजाली) और भास्कर शर्मा (रा. बा. इ. का. किशनपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में राफिया खान (रा. बा. इ. का. बनभूलपुरा) प्रथम स्थान पर रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी में खाद्य स्वास्थ्य एवं शरीर वर्ग में रा. बा. इ. का. बनभूलपुरा के छात्रों ने बाजी मारी, जबकि प्राकृतिक खेती और अन्य विज्ञान मॉडलों में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के समापन पर विज्ञान मॉडल डीके जोशी, सहायक नोडल तनुजा जोशी, और विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि राजखेड़ा ने छात्रों को बधाई दी और भविष्य के कार्यक्रमों में सुधार पर जोर दिया।






