हल्द्वानी। आज सुबह हल्द्वानी के गोला बाईपास रोड पर एक चलती हुई दूध की पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना के समय पिकअप में चालक मौजूद था, जिसे मौके पर तैनात गोला पुलिस पिकेट के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की समय पर कार्रवाई और दमकल विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप संख्या UK04 CA 8950 टनकपुर से हल्द्वानी की ओर दूध लेकर आ रही थी, जब गोला पल बाईपास पर अचानक आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें रखी नकदी भी जलकर खाक हो गई।