हल्द्वानी। नैनीताल जिले में ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। विभिन्न स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत चालकों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथियों पर वाहन मालिकों और चालकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के सामने मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन प्रक्रिया के लिए जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार समिति का गठन किया गया है, जिसने 7 अक्टूबर से सत्यापन कार्य शुरू करने की संस्तुति दी है। जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के पत्र के अनुसार, विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूलों में संवाद और कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
इस दौरान बालिकाओं द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं के आधार पर टैम्पो, ऑटो और थ्री-व्हीलर वाहनों के संचालन पर सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित की गई है। 24 सितंबर 2024 को नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम के सभागार में आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि चालकों का सत्यापन कार्य 7 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके तहत चालकों को अपने वाहन के वैध प्रपत्रों के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वाहन चालकों को सत्यापन के समय न्यूनतम दो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन न कराने पर भविष्य में वाहन स्वामी और चालकों को अन्य अवसर नहीं प्रदान किए जाएंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी, विपिन कुमार सिंह ने बताया कि यह सत्यापन प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।