हल्द्वानी। आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस ने असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने मुखानी क्षेत्र में एक होटल पर छापा मारकर 9 युवकों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी के दौरान 52 ताश पत्तों की गड्डी और 81,040 रुपये की नकदी बरामद की गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशानुसार, दीपावली पर्व के दौरान जिले में जुआ, सट्टेबाजी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इसी क्रम में, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में मुखानी थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।पुलिस के अनुसार, बीती देर रात, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पंचक्की चौराहे के पास एक होटल में जुआ खेला जा रहा है। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौर और थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और जुआ खेलते हुए 9 युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से ताश पत्तों की गड्डी और 81,040 रुपये बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नं. 181/24, धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।