हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत एसएसपी एसटीएफ की सटीक रणनीति का बड़ा परिणाम सामने आया है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 95 लाख रुपये की 317 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी रुड़की के रोडवेज बस स्टेशन के पास से की गई, जहां तस्कर मोटर साइकिल पर सवार होकर स्मैक की तस्करी कर रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बरेली का मुख्य तस्कर रईस अहमद और हरिद्वार के स्थानीय तस्कर शहजाद और आजाद शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर स्मैक को बरेली से हरिद्वार लाकर यहां आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर तस्करी में न पड़ें। नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस या एसटीएफ को दी जाए। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है।
ANTF टीम में निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र पुरी, मुख्य आरक्षी मनमोहन, मुख्य आरक्षी सुधीर केसला, आरक्षी रामचन्द्र, आरक्षी दीपक नेगी, आरक्षी आमिर हुसैन व स्थानीय पुलिस टीम (थाना सिविल लाइन कोतवाली, रुड़की) से एएसआई पुष्कर सिंह चौहान, का. अनिल चौहान, का. रंगमोहन शामिल रहे। बता दें कि इस वर्ष अब तक एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने 47 तस्करों को गिरफ्तार कर 16 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स बरामद की है, जिसमें स्मैक, चरस, गांजा, डोडा पोस्त, अफीम और एमडी शामिल हैं।