देहरादून। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार, शहर में ड्रोन की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्टॉप लाइन उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024 में अब तक ड्रोन की मदद से 2525 वाहन चालकों पर स्टॉप लाइन उल्लंघन का चालान किया गया है, जबकि बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में 864 चालान किए गए हैं।
इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में 2125 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ड्रोन के जरिए खासतौर पर तिराहों और चौराहों पर स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि कई वाहन चालक गलियों से बचने की कोशिश कर बिना हेलमेट शहर में प्रवेश कर रहे हैं, जिन पर ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दून पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों को सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन से निगरानी लगातार जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।