हल्द्वानी। हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोहेल सिद्दिकी के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बारात में शामिल श्रद्धालुओं को फल वितरित किए और नवरात्र के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं। शहर के विभिन्न हिस्सों से कांग्रेस के कई प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे आयोजन में भव्यता और उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, युवा नेता मयंक भट्ट, महिला कांग्रेस की प्रतिनिधि मीमांशा आर्य, वरिष्ठ नेता हेमंत बागड़वाल, शोभा बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, संजय उप्रेती, विनोद कुमार, गीता बहुगुणा, रोहित भट्ट, हिमांशु जोशी और राजकुमार समेत अन्य कई नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोहेल सिद्दिकी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और एकता को और मजबूत किया जाए। राम बारात के इस अवसर पर हम सबको नवरात्र की शुभकामनाएं भी देते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेकर समाज में शांति और एकता का संदेश देती रही है। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने मिलकर शहर में शांति, सद्भावना और एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।







