हल्द्वानी। आगामी छात्र संघ चुनाव-2024 को लेकर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। निगम ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान निजी और सरकारी संपत्तियों पर किसी भी प्रकार के पंपलेट्स, बैनर या पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा ऐसा किया जाता है, तो उन्हें अपने खर्च पर वह सामग्री हटानी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रत्येक प्रत्याशी से शपथ-पत्र लिया जाए, जिसमें वे नगर निगम के नियमों का पालन करने का वचन देंगे। साथ ही, प्रत्याशियों को नगर निगम से एनओसी (No Objection Certificate) प्राप्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। प्रधानाचार्य, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी को इस विषय में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया नियमों के अनुसार हो और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों की स्वच्छता और सुरक्षा बनी रहे।