हल्द्वानी। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने हल्द्वानी में आम जनता के साथ जन संवाद स्थापित किया, जहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं को खुलकर रखा। इस संवाद में साइबर क्राइम, गंभीर अपराधों पर अंकुश, नशे के बढ़ते मामलों और यातायात समस्याओं पर चर्चा की गई। डीजीपी अभिनव कुमार ने जनता द्वारा दिए गए सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पुलिस अपने स्तर पर इन मुद्दों पर कार्रवाई करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि साइबर अपराध और गंभीर अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ बढ़ते नशे पर नियंत्रण के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठाएगी।
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी जनता की राय और सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं, भीमताल में उत्तर प्रदेश के एक रिटायर नौकरशाह के 50 करोड़ रुपये चोरी होने की उड़ रही खबरों के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास किसी प्रकार की सूचना नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की खबरें केवल अफवाहें हो सकती हैं, क्योंकि ऐसी कोई घटना होने पर पुलिस के पास सबसे पहले शिकायत दर्ज होती है, जो अभी तक नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस इन उड़ती हुई खबरों की सत्यता की जांच कर रही है और यदि कोई ठोस जानकारी सामने आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।