सितारगंज। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार, जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली। सितारगंज के सिसैया कस्बे में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की और दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 25 और 26 सितंबर की दरमियानी रात ASP और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिसैया कस्बे में राजेश मेडिकल स्टोर और उसके सामने बने गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल और टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस ने मौके से राजेश कुमार और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया, जो इस मेडिकल स्टोर के संचालक बताए जा रहे हैं।
बरामद माल में 1,53,176 नशीले कैप्सूल, 5949 इंजेक्शन और 57,050 नशीली टैबलेट शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई दवाइयों की बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। यह ऊधम सिंह नगर जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की बरामदगी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। पुलिस टीम अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस बड़े रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के अलावा औषधि निरीक्षक और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के अधिकारी भी शामिल रहे।