देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार से 25,000 रुपये के ईनामी ठग अक्षेश्वर तिवारी को गिरफ्तार किया है। तिवारी पर रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन में यह गिरफ्तारी सिवान, बिहार से की गई। तिवारी लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिछले कई दिनों से अक्षेश्वर तिवारी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उसकी लोकेशन बिहार के सिवान में पाई गई, जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम को बिहार भेजा गया। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और 25 सितंबर को उसे चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रांजिट रिमांड पर तिवारी को कोतवाली रुद्रपुर लाया गया है।
बता दें कि, अक्षेश्वर तिवारी पर 2010 में रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना सीबीसीआईडी द्वारा की गई थी। लंबे समय से फरार चल रहे तिवारी पर फरवरी 2023 में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की इस गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 बृजभूषण गुररानी, अ0उ0नि0 प्रकाश भगत, मु0आरक्षी रियाज अख्तर, मु0 आरक्षी जगपाल सिंह, और मु0 आरक्षी चालक संजय कुमार शामिल थे। तकनीकी सहायता टीम में उ0नि0 केजी मठपाल, सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चंद्र, और आरक्षी दीपक भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।