जसपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी दिलशाद को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया। बता दें कि घटना उस समय हुई जब पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में देर रात करीब 2 बजे चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम का सामना लूट की घटना में शामिल बदमाशों से हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर 2024 को जसपुर क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली जसपुर में मामला दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी और आखिरकार यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया हुआ है, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।