- मंगलौर जाते समय एसएसपी ने मौके पर रुकवाया काफिला, खुद संभाली राहत व्यवस्था
हरिद्वार। रुड़की के खटका और नगला इमरती हाईवे के बीच आज एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या: UK-08 PA 1981 और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: UK17S 4136 के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय मंदान पुत्र इलियास और 17 वर्षीय शादाब पुत्र शहजाद, निवासी गड़ी संघीपुर, लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई है।दुर्घटना के समय एसएसपी रुड़की, जो मंगलौर में हत्या के एक मामले की जांच के लिए जा रहे थे, ने मौके पर रुककर खुद हालात को नियंत्रित किया।
उन्होंने अपनी गाड़ियों का काफिला रुकवाया और दुर्घटना पीड़ितों की तुरंत मदद करते हुए सरकारी वाहन में अस्पताल भिजवाया। कप्तान ने एंबुलेंस के इंतजार में समय न गंवाते हुए अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में ही घायलों को अस्पताल भेजने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की ओर जा रहे ट्रैफिक को खुद खड़े होकर खुलवाया और स्थिति सामान्य होने तक मौके पर बने रहे। संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरंत बुलाकर घटनास्थल पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की गई। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और बस चालक को थाने भेज दिया गया है। मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। एसएसपी ने मौके पर सक्रिय होकर राहत कार्य में तेजी लाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जिससे उनकी त्वरित कार्यशैली की सराहना हो रही है।