हल्द्वानी। होली ग्राउंड स्थित भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित होने का मामला अब सुलझ गया है। गणपति विसर्जन के बाद मूर्ति गिरने की वजह से हुए इस हादसे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हिंदू संगठनों ने बीती रात को जोरदार प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस की कार्रवाई के बाद शांत किया गया। पुलिस की जांच में पाया गया कि यह घटना टेंट उतारते समय हुई, जब ठेकेदार के कर्मचारी सोनू कुमार यादव से मूर्ति गलती से गिर गई। इस बात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया। प्रारंभ में हिंदू संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके तहत कोतवाली में हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, संगठन ने अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि इलाके में अब शांति है और सभी पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है।