- स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं काउंसलिंग सहित निशुल्क दवाई वितरण
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉक्टर अलकनंदा अशोक की प्रेरणा व मार्गदर्शन से रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं वृद्ध महिलाओं के साथ पुलिस परिवार में कार्यरत महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
जिनमें उनका उचित उपचार एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिलाओं को हायर सेंटर चेकअप/उपचार हेतु मार्गदर्शन किया गया।
नैनीताल पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए वर्ष में दो बार इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगवाने की अपील की गई जिससे पुलिस परिवार के सदस्य अपने स्वास्थ्य के प्रति और अधिक सचेत एवं सुरक्षित हो सके।
कार्यक्रम में डॉक्टर सुरेश सिसोदिया (बाल रोग विशेषज्ञ), एवम डॉक्टर शिखा टोलिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ) बी.डी. पांडे अस्पताल नैनीताल द्वारा पुलिस परिवार की लगभग 89 महिलाओं एवम 64 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें