हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में फड़ ठेलों के संचालन के संदर्भ में सोमवार को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, केंद्रीय अध्यक्ष (ठेला, फड़, वेंडर्स कल्याण समिति) और समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में संचालित फड़ ठेलों के लिए वेंडिंग जोन का निर्धारण, अवैध फड़ संचालकों की जांच और बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने फड़ लगवाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति ने जिला अधिकारी से नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने और SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कई दुकान स्वामी सार्वजनिक सड़कों पर फड़ लगवाने के लिए पैसे वसूल रहे हैं, जिसे रोके जाने की आवश्यकता है। समिति ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर अवैध फड़ संचालन को रोकने की मांग की।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों में वेंडिंग जोन के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान कर ली जाए। साथ ही, समिति के प्रतिनिधियों से इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। समिति ने आश्वासन दिया कि वे स्थानीय फड़ संचालकों की सूची अगले 10 दिनों में जिला अधिकारी को सौंपेंगे। समिति ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन वेंडिंग जोन निर्धारित कर संचालकों को आई कार्ड जारी करता है, तो वे बाहर से आने वाले अवैध फड़ संचालकों की जानकारी प्रशासन को देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि तय संख्या से अधिक फड़ न लगें। जिलाधिकारी ने समिति के सकारात्मक रुख की सराहना की और टाउन वेंडिंग कमेटी की शीघ्र बैठक का आश्वासन दिया। साथ ही, नगर आयुक्त को सत्यापन प्रक्रिया जल्द पूरी करने और संबंधित विभागों से NOC प्राप्त करने के निर्देश दिए।