हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड नंबर 35, 36, 37 के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत से मिला। मुलाकात का उद्देश्य दमुवाढूंगा क्षेत्र के नियमितीकरण से जुड़ी बंद पड़ी अभिलेखीय प्रक्रियाओं को पुनः शुरू करवाने और सर्वेक्षण कार्य को तेज करने पर चर्चा करना था।
प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर से आग्रह किया कि क्षेत्र के सर्वेक्षण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि नियमितीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। बताया जा रहा है, कि 3 अक्टूबर से वार्ड 35, 36, 37 में सर्वेक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता देवी दयाल उपाध्याय, पूर्व ग्राम प्रधान महेश जोशी, अरुण कुमार, हृदयेश कुमार, पन राम, हरीश गौरा, रोषपाल मौर्या, गोधन सिंह, नरेंद्र लाल टम्टा और हरीश मेहरा उपस्थित थे।