देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना पुलिस ने एक और साइबर धोखाधड़ी के आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रुड़की, जनपद हरिद्वार निवासी पीड़ित के साथ 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में की गई है। आरोपी और उसके साथियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में निवेश का लालच देकर पीड़ितों से संपर्क किया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने जून 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित को इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़ा विज्ञापन दिखा और उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर मुनाफे का लालच दिया गया। पीड़ित को gpc.boutique नामक फर्जी वेबसाइट पर खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया और मुनाफा दिखाकर ठगी की गई।
आरोपी फर्जी वेबसाइट पर पीड़ितों से धनराशि जमा कराते थे और स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा मुनाफा दिखाकर उन्हें धोखे में रखते थे। इससे पहले इस मामले में एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इंदौर से गिरफ्तार आरोपी के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल, बैंक पासबुक और चेकबुक भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी में शैलेन्द्र सिंह गुजराल – निवासी शीतल नगर, थाना विजयनगर, इंदौर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष गुसांई, अपर उपनिरीक्षक मुकेश चंद्र, कांस्टेबल नितिन रमोला मौजूद थे। इधर एसटीएफ द्वारा जनता से अपील की है, कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें और अज्ञात लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क बनाने से बचें। किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।