- डकैती के पैसों से खरीदा गया मोबाइल और नगदी बरामद
- यमुनानगर से दबोचा गया आरोपी
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की सख्त लीडरशिप में श्री बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चौथे आरोपी अमन काम्बोज को यमुनानगर, हरियाणा के खंडवा चौक से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस डकैती के संबंध में की गई है, जो 1 सितंबर को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों गुरदीप सिंह और जयदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक अन्य आरोपी सत्येंद्र पाल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
अब पुलिस की टीम ने एक और आरोपी अमन काम्बोज को धर दबोचा, जो डकैती में शामिल था और इसके एवज में उसे 50,000 रुपये मिले थे। डकैती के पैसे से खरीदा मोबाइल व बरामद नगदी पुलिस द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार, अमन ने डकैती के पैसों से करीब 25,000 रुपये का एक वीवो मोबाइल फोन खरीदा था। इसके अलावा, पुलिस ने उसके पास से 13,500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं। आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की नरेंद्र बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, एचसी राजवर्धन, एचसी मुकेश, एचसी सुनील, और कांस्टेबल सतेंद्र (ANTF हरिद्वार) शामिल हैं।