रुद्रपुर। बारावफात जुलूस के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। सुल्तानपुरपट्टी चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार को अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चेतावनी दी है कि ड्यूटी में लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पूर्ण पालन करना चाहिए।