हल्द्वानी। राज कुमार को उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। कांग्रेस पार्टी में उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के अध्यक्ष माननीय विकास नेगी जी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद, राज कुमार ने हल्द्वानी विधायक माननीय सुमित हृदयेश से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया।
राज कुमार ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस की जनहित योजनाओं और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, राधा आर्या ने राज कुमार को उज्जवल राजनैतिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।