देहरादून। उत्तराखंड की एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए किच्छा थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से करीब 323 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है। यह स्मैक उत्तर प्रदेश के बरेली से लाई गई थी और इसे रुद्रपुर में बेचने की योजना थी। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में सीओ एसटीएफ कुमाऊं आर. बी. चमोला और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की देखरेख में, ANTF कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार तस्कर, 58 वर्षीय हामीद रजा, बरेली के ढेला पीर इलाके का निवासी है। वह पिछले दो सालों से बरेली और मीरगंज से स्मैक लाकर उत्तराखंड के रुद्रपुर, सितारगंज, और किच्छा क्षेत्रों में इसकी सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस या एसटीएफ से संपर्क करें। उन्होंने एसटीएफ के हेल्पलाइन नंबर (0135-2656202, 9412029536) भी जारी किए हैं। एसटीएफ द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। ANTF/STF टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र चौहान व आरक्षी इसरार अहमद शामिल रहे। किच्छा पुलिस टीम से उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, आरक्षी उमेश सिंह, आरक्षी उम्मेद गिरी शामिल थे।