हल्द्वानी। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बाइक और कारों से जुलूस में शरीक हुए। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था, जो घोड़े और बाइकों पर सवार होकर जुलूस का हिस्सा बने। सुबह मुजाहिद चौक से शुरू हुआ जुलूस कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस का रूट लाइन नंबर 17, इंद्रानगर, बड़ी रोड, छोटी रोड, नई बस्ती, लाइन नंबर 16 और फिर लाइन नंबर 1 से होते हुए मंगल पड़ाव, जामा मस्जिद, ताज चौराहा होकर मुजाहिद चौक पर समाप्त हुआ। जगह-जगह युवाओं ने रुककर पैगंबर मोहम्मद साहब के सम्मान में नारे लगाए।
उलेमाओं ने तकरीरें की और मुल्क में अमन और चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर पैगंबर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। धूप की तीव्रता के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। युवाओं में खास जोश देखा गया। विभिन्न तनजीमों ने जुलूस का स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की और जगह-जगह फल, खिचड़ी और पानी वितरित किया। इसमें वारसी कमेटी, दावत-ए-इस्लामी, ख्वाजा रजा कमेटी, साबरी कमेटी, राजा कमेटी, गस उल वारा कमेटी की प्रमुख भागीदारी रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर नुक्कड़ पर पुलिस बल तैनात था और खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया।