देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं। मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा०लि० द्वारा पाम सिटी के निकट जी०पी०पी० (गार्बेज प्वाइंट) से कूड़ा नहीं उठाया गया था, जबकि कारगी स्थित ट्रांसफर स्टेशन के निकट मुख्य मार्ग पर कूड़े की गाड़ी खाली की गई। इस लापरवाही पर संबंधित कम्पनी पर क्रमशः 50,000 रुपये और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा०लि० और मै० इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा०लि० के कर्मचारियों की अनुपस्थिति तथा बिना वर्दी और आई-कार्ड के कार्य करते पाए जाने पर उन पर क्रमशः 3850 रुपये और 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, मै० इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट सर्विस प्रा०लि० द्वारा 100% कवरेज न करने के कारण उनके मासिक बिल से 31,176 रुपये की कटौती की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है, जो गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट की नियमित निगरानी कर रही हैं। जिन कंपनियों द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। साफ-सफाई के मॉनिटरिंग के लिए निगम ने दो पी०एम०सी० (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स) को भी अनुबंधित किया है। हालाँकि, इन पी०एम०सी० द्वारा दिए गए कार्यों की सही तरीके से निगरानी नहीं की जा रही है, जिस पर नगर निगम ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। यदि कार्य में सुधार नहीं होता, तो पी०एम०सी० का अनुबंध समाप्त करने की भी चेतावनी दी गई है। नगर निगम ने साफ-सफाई व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है और भविष्य में भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।