देहरादून। थाना रायवाला क्षेत्र के हरिपुर कला इलाके में आज सुबह करीब 9:00 बजे एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकल विभाग की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोल कोठी के पास प्रथम तल के मकान में प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय रामाशीष अपने परिवार के साथ रहते हैं।
घटना के समय प्रेमचंद की पत्नी अपने बच्चे के साथ गांव गई हुई थी और प्रेमचंद कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है। वह सुबह घर में पूजा करके दीया जलाकर काम के लिए निकल गया था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पूजा के दीए से फैलती आग प्रतीत हो रहा है। इस हादसे में घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया, हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






