- पांच माह से लंबित विवेचना पर एसएसपी ने जताई नाराजगी, सीओ काशीपुर को जांच के आदेश
रुद्रपुर। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने विवेचना में घोर लापरवाही और पांच माह से अधिक समय तक लंबित रखने के आरोप में उपनिरीक्षक मनोज जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विवेचना में देरी और कार्य में लापरवाही के चलते एसएसपी ने कड़ा कदम उठाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी विवेचक द्वारा बिना उचित कारण के विवेचना को लंबित रखा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, मामले की विस्तृत जांच के लिए क्षेत्राधिकारी काशीपुर को निर्देशित किया गया है। इस कार्रवाई को एसएसपी की अनुशासनात्मक नीति के तहत उठाया गया कदम माना जा रहा है, जो विवेचकों को उनके कार्य में लापरवाही बरतने से रोकने के लिए संदेश है। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि विवेचनात्मक कार्य में ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






