हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी में 6 वाहनों को सीज कर दिया। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे।
पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के आदेश पर लक्सर थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी में अवैध खनन से भरे 6 ट्रैक्टर और डंपर जब्त किए गए। मामले में उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।