देहरादून। प्रदेश में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही पूरे राज्य में सड़कों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया जाए। इसके लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है, ताकि सड़कों के सुधार का काम तीव्र गति से शुरू हो सके।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री आर.के. सुधांशु को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सड़कों के सुधार कार्य किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी बारिश के कारण सड़कों को नुकसान हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत का काम किया जाए। सरकार का उद्देश्य है कि जनता को जल्द से जल्द बेहतर सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।