हल्द्वानी। कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने भाजपा सरकार द्वारा लामचौड़ और देवलचौड़ के आबादी क्षेत्रों से रिंग रोड निकालने के निर्णय को अन्यायपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जंगल की ओर से रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव जनहित में था और इससे किसी की निजी संपत्ति को नुकसान नहीं होता। नीरज तिवारी ने बताया कि पहले प्रस्तावित रिंग रोड योजना से अधिकांश लोग लाभान्वित हो रहे थे। वर्तमान भाजपा सरकार, बिना जनभावनाओं का सम्मान किए, जबरन आबादी वाले क्षेत्रों से रिंग रोड निकालने का प्रयास कर रही है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है। कांग्रेस इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है।
तिवारी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा विकास की पक्षधर रही है, लेकिन किसी का घर उजाड़ कर विकास करना सही नहीं हो सकता।” उन्होंने भाजपा सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पुराने प्रस्ताव के अनुसार जंगल से होकर रिंग रोड बनाना अधिक उचित होगा, जिससे किसी का घर प्रभावित नहीं होगा। प्रवक्ता नीरज तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया, तो प्रभावित लोग मिलकर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।