रुद्रपुर। एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा गठित एसआईटी को तस्लीम जहां हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। एसआईटी ने मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त ने अपने बरेली निवासी साथी को दे दिया था। मामला 30 जुलाई 2024 का है जब डिबडिया विलासपुर, रामपुर की रहने वाली एक 33 वर्षीय युवती अपने घर लौटते समय रुद्रपुर के इंद्रा चौक से टैम्पू में बैठी हुई दिखी थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। 31 जुलाई 2024 को उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।
8 अगस्त 2024 को युवती का कंकाल वसुंधरा रोड पर झाड़ियों में मिला। पुलिस ने जांच में धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने बलात्कार और हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि घटना के बाद मृतका का मोबाइल फोन और 3000 रुपये लेकर वह फरार हो गया था। एसआईटी की जांच के दौरान पता चला कि धर्मेंद्र ने मृतका का मोबाइल अपने गांव के साथी बिहारी लाल को दे दिया था, जो इसे चोरी का माल समझकर इस्तेमाल कर रहा था। 31 अगस्त 2024 को पुलिस ने बिहारी लाल को गिरफ्तार कर लिया और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त पर धारा 317(2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।