हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि का सर्वे कार्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज से शुरू हो गया है। रेलवे द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है, जहां 4000 से अधिक मकान बनाए गए हैं। सर्वे कार्य के लिए प्रशासन और नगर निगम ने 6 टीमों का गठन किया है, जो रेलवे की मदद से भूमि का सर्वे कर रही हैं। सर्वे के दौरान शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। इस सर्वे में भवन संरचनाओं, पानी और बिजली के कनेक्शन, सरकारी भवनों और अन्य संबंधित क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया जाएगा। अगले 15 दिनों तक यह सर्वे कार्य जारी रहेगा, जिसमें गूगल कोऑर्डिनेट के माध्यम से भी स्थानों को चिन्हित किया जाएगा।