हल्द्वानी। शहर में कल रात एक वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, साथ ही संबंधित वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
नैनीताल पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस तरह की अराजकता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।