हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस ने आज राज्य में बढ़ते महिला अपराधों और रुद्रपुर में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। डिग्री कॉलेज से लेकर एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला गया, जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस जुलूस का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने किया।
दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। वहीं, कल रुद्रपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में प्रदर्शन कर रही ज्योति रौतेला के साथ पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार पर भी कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन पुलिस को समझदारी से कार्रवाई करनी चाहिए।