हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड के शिष्टमंडल ने आज विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और सदन में उनकी आवाज उठाने का अनुरोध किया। विधायक सुमित हृदयेश ने शिष्टमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की नींव हैं और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
विधायक ने सदन में शिक्षकों के हितों की आवाज बुलंद करने और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे, रेखा धनिक, गिरीश चंद्र जोशी, संगीता जोशी, त्रिलोक चंद्र बृजवासी, गिरीश चंद्र कांडपाल, हिमांशु पांडे, डॉ. दिनेश जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।