रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में इन्द्रानगर वार्ड नं0 32 हल्द्वानी के सैकड़ों लोग जिलाधिकारी नैनीताल से मिले ओर उनको
ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में शकील अहमद सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर हल्द्वानी मलिन बस्ती है, यह हजारों गरीब परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
सलमानी ने जिलाधिकारी को बताया कि जिन लोगो के पास बीपीएल या गरीबी रेखा के राशन कार्ड है, उनको जल संस्थान नि:शुल्क पानी के कनेक्शन दे रहा है।
उन्होंने ने कहा कि हजारों गरीब परिवार है, जिनके पास बीपीएल या गरीबी रेखा से नीचे वाले राशन कर्ड नहीं है और ना ही उनके घरों में पानी के कनेक्शन है।
उन्होंने ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया, कि गरीब परिवार जिन के छोटे छोटे कच्चे मकान है, उनको भी निशुल्क पानी के कनेक्शन दिए जाए।
सलमानी ने कहा कि जल निगम के द्वारा इन्द्रानगर हल्द्वानी में पानी की पाईप लाइन बिछाई जा रही है, कई गलियों में पानी की पाईप लाइन अभी तक नहीं पड़ी है, उन चुटी गलियों में भी पानी की पाईप लाइन बिछाई जाए।
उन्होंने ने कहा कि तीन महीने पहले जल संस्थान हल्द्वानी ने बीपीएल परिवार को पानी के कनेक्शन दिया।
उन्होंने कहा लोगो ने अभी तक पानी के कनेक्शन भी नहीं लिए, फिर भी उनको जल संस्थान ने बिल भेज दिए, उनके बिल ख़त्म किए जाय।
सलमानी ने जिलाधिकारी को अवगत करते हुए कहा कि इन्द्रानगर हल्द्वानी की बड़ी सड़क, जिस की लंबाई लगभग एक किलो मीटर से अधिक है, वहां पूरी तरह से टूट चुकी है। उन्होंने मांग की कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाय।
इस अवसर पर निजामुद्दीन सलमानी, असलम, याबर, मसरूर, तालिब इदरीसी, अनीस अहमद, इमरान सलमानी, नासिर, मोहम्मद हनीफ, फिरसत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें