देहरादून। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से उत्तराखंड के को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 233 पदों में से 164 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं, जबकि 69 पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण तीन माह के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और उत्कृष्टता के साथ आयोजित की गई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। शेष 69 रिक्त पदों के लिए पुनः परीक्षा की व्यवस्था की जा रही है।
रजिस्टार कोऑपरेटिव आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और बायोमैट्रिक जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे। आईबीपीएस ने 11 जिला सहकारी बैंकों में कुल 162 में से 154 कनिष्ठ लिपिक, 54 में से 10 कनिष्ठ शाखा प्रबंधक, और सभी 9 वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों का चयन किया है। राज्य सहकारी बैंक में मैनेजर और सहायक प्रबंधक के पदों पर उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं। सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cooperative.uk.gov.in पर सफल अभ्यर्थियों की सूची देखी जा सकती है।