देहरादून। देहरादून में गुरुवार को कोतवाली विकासनगर के अंतर्गत चौकी कुल्हाल को सूचना मिली कि गुज्जर बस्ती, शिमला बायपास रोड, कुंजा ग्रांट के पास एक व्यक्ति को बस ने टक्कर मार दी है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कुल्हाल तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बस (संख्या HR68GV3056) ने उक्त व्यक्ति को टक्कर मारी थी।
पुलिस ने चौकी धर्मावाला से संपर्क कर बस को रोका और कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान अरुण सिंह (29), पुत्र सुरेश सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव का पंचायत नामा भरकर राजकीय चिकित्सालय विकासनगर में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है।






