हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ठंडी सड़क और नैनीताल रोड पर अवैध पार्किंग और ठेलों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कोतवाल उमेश मलिक, मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता और नगर निगम की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़ी 20 गाड़ियों के चालान किए गए और एक ठेला जब्त किया गया।
इससे पहले, बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए 9 लोगों को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई ठंडी सड़क पर अवैध पार्किंग और ठेलों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू की गई थी। गुरुवार शाम भी प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई की। अवैध पार्किंग और ठेलों के कारण बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे जनता को काफी असुविधा हो रही थी। प्रशासन ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि ठंडी सड़क पर अवैध पार्किंग और ठेले लगाने से बचें, अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी।









