देहरादून। दुग्ध विकास विभाग की कार्य योजना की समीक्षा और भविष्य की कार्य प्रणाली पर चर्चा के लिए आयोजित विचार गोष्ठी में प्रदेश में सबसे अधिक दुग्ध उत्पाद एवं आइसक्रीम की बिक्री करने वाले नैनीताल दुग्ध संघ के प्रभारी प्रशासन एवं प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी को दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पुरस्कृत किया। गोष्ठि में सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, यूसीडीएफ प्रशासक मुकेश बोरा, निदेशक एवं दुग्ध समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में श्वेत क्रांति लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके सुखद परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की मेहनत के बूते आज राज्य के लोग शुद्ध दूध एवं दुग्ध पदार्थों का सेवन आंचल ब्रांड के माध्यम से कर रहे हैं। इधर मंत्री बहुगुणा ने कहा विभाग के माध्यम से कैसे दुग्ध उत्पादकों को सशक्त किया जाए, महिलाओं को जोड़ा जाए, आंचल की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर कैसे किया जाए, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।













