हल्द्वानी। बेस अस्पताल के सामने पटेल चौक में बनाए जा रहे अवैध निर्माण का नगर निगम ने ढहा दिया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। बता दें कि विगत दिवस कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया था। गेट नंबर 03 से निकलने के दौरान आयुक्त ने गेट के बराबद में हुए अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए थे।
आयुक्त ने एक दिन के अंदर उक्त निर्माण को हटाने के आदेश दिए थे। जब अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध निर्माण नही हटाया, तो रविवार को मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने उक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। वहीं पटले चौक में भी छत पर हो रहे अवैध निर्माण को रोककर उसे हटाने के आदेश दिए गए हैं। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।