हल्द्वानी। आर्मी कैंप इलाहाबाद में तैनात नायब सूबेदार ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुइ्र है। क्वैरल द्वारसेन जिला अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह इलाहाबाद में आमी कैंट में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं।
रविवार सुबह बाघ एक्सप्रेस से उतरने के दौरान फौजी राजेंद्र सिंह का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका एक हाथ कट गया, जबकि पैर का पंजा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद काठगोदाम थाने में तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल देवदत्त पाण्डे ने घायल को एसटीएच पहुचाया। उन्होंने हादसे की जानकारी घायल के परिजनों को दी, जिसके बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए।