पिथौरागढ़। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की हैं। टीम ने अनियमितताएं मिलने पर तीन मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए, और मेडिकल की आड़ में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक को सीज़ किया। पुलिस के अनुसार एसएसपी पिथौरागढ़ के निर्देश पर पुलिस, एसओजी, और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने शहर के मेडीकल स्टोरों में छापेमारी की। छापेमारी में शहर के 10 मेडिकल स्टोरों की चैकिंग की गई।
छापेमारी में तीन मेडीकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गयी, जिनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए सम्बन्धित को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। वही कस्बा विण में स्थित एक मेडीकल स्टोर स्वामी द्वारा मेडीकल की आड़ में क्लीनिक चलाया जा रहा था, तथा मेडीकल स्वामी के लाइसेन्स की अवधि विगत 2 वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी, जिसपर टीम ने कार्यवाही करते हुए मेडीकल को मौके पर ही सीज किया गया तथा रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित की गयी। इस दौरान एसएचओ पिथौरागढ़ राजेश यादव, प्रभारी एसओजी पिथौरागढ़ मनोज पाण्डे, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।