हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में देर रात यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में लगे सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गए और घायल हो गए।
पुलिस द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और कमर में भी दर्द है। पुलिस ने थाना बहादराबाद में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।