हल्द्वानी। गूल व नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण के कारण हो रहे जलभराव की समस्या को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एमएनए ने एक कमेटी का गठन किया है, जो एक सप्ताह में परीक्षण कर डीएम को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड 5 में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास वाली गली के अन्दर गूल, नहर और नाले के ऊपर पक्का और अस्थाई निर्माण होने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो रहा था, जिससे क्षेत्र में जलभराव होने से लोगों की परेषानी हो रही थी।

डीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य नगर आयुक्त को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कमेटी का गठन कर उसे एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। कमेटी में एसडीएम हल्द्वानी, तहसीलदार हल्द्वानी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, अवर अभियन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग शामिल हैं। कमेटी सभी बिन्दुओं का परीक्षण कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।






