हल्द्वानी। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप रैक्वाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मनोरंजन विकास प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क व अन्य शुल्कों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि इससे आम लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जिससे आम लोग वहां जाने में दुष्वारियों का सामना कर रहे हैं। इससे जनता में भी आक्रोष पनप रहा है।
उन्होंने जनहित में कदम उठाते हुए इस वृद्धि की दरों कोे उचित व न्यायपूर्ण करने के लिए कदम उठाने की मांग की है। गौरतलब है कि एमबी इंटर कालेज में चल रही नुमाइश में आये दिन विवाद नहीं थम रहे हैं। विगत दिन पार्किंग के लिए पैसे मांगने पर विवाद मारपीट में बदल गई। मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।