अल्मोड़ा। केएमओयू की एक बस अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग में क्लारब पुल से पहले चौसली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार 21 सवारियों में से आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को सुयालबाड़ी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। गनीमत रही कि सभी के हालत खतरे से बाहर हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम विनीत तोमर व एसएसपी देंवेंद्र पींचा भी मौके पर पहुंचे। वहीं सड़क में पलटी बस को क्रेन से हटा कर यातायात चालू करा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या यूके 04 पीए 1011 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी। बस में 21 यात्री सवार थे। क्वारब पुल से पहले चौसली के पास चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क में ही पलट गई।
दुर्घटना में घायलों में बीना पांडे कठघरिया हल्द्वानी, अनिता बजाज न्यू कालोनी भ्यारखोला अल्मोड़ा, विनीता भाकुनी ग्राम सुनोली ताकुला, रेखा दिनेशपुर, उसका बेटा राम, के अलावा लता आर्य ग्राम सुनोली ताकुला शामिल हैं। वहीं परिचालक दरबान सिंह ग्राम कांडा जेठाई बागेश्वर भी चोटिल हुआ है। घायलों को निकट सुयालबाड़ी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार अभी प्राथमिक इलाज चल रहा है। सर में चोट होने की दशा में जरूरी होने पर हल्द्वानी रेफर किया जा सकता है। इधर बस की टक्कर से चौसली निवासी शेर सिंह के बाथरूम व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गये।