हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।
हल्द्वानी पुलिस के अनुसार गत दो सितम्बर को रोडवेज बस स्टेशन से एक अज्ञात लुटेरा बेतालघाट के उंचाकोट निवासी मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया था। मुन्नी देवी की ओर से तीन सितम्बर को हल्द्वानी कोतवाली में इस मामले में तहरीर दी गयी।
पुलिस ने लुटेरे की धर पकड़ के लिये शहर के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आखिरकार पुलिस लुटेरे तक पहुंच गयी। आरोपी अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष गिरी निवासी विपिन पुत्र हरपाल सिंह निवासी अवाकरपुर उर्फ रामजीवाला अलहैदादपुर खजवा नगीना को बिजनौर, उप्र हाल निवासी डी-16, शिवाजी कालोनी वार्ड नंबर-12, हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र राणा ने बताया कि आरोपी के पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने आरोपी की मौके पर पहचान की। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें