सितारगंज। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गौ संरक्षण स्क्वाड कुमायु परिक्षेत्र पुलिस टीम ने सितारगंज क्षेत्र मे छापेमारी कर 123 किलो प्रतिबन्धित गोमांश व गौकसी के उकरण बरामद किए। पुलिस टीम मौके से फरार गौकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत शुक्रवार को गौ संरक्षण स्क्वाड कुमायु परिक्षेत्र पुलिस टीम ने सितारगंज क्षेत्र मे छापेमारी की। बताया जा रहा था कि गौरीखेडा सितारगंज में अरोपी नदीम पुत्र अब्दुल लईक और वसीम पुत्र अब्दुल लईक निवासीगण ग्राम पण्डरी थाना सितारगंज द्वारा अपने घर पर गौकशी की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस टीम के आने की सूचना पर मौके से फरार हो गये।
टीम ने मौके से प्रतिबन्धित गौवंशीय पशु मांस लगभग 123 किलो, गौकसी के उपकरण व एक मोटर साईकिल प्लेटिना बिना नम्बर बरामद किये गये। टीम ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में सम्बंधित के तहत गौ संरक्षण अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में गौ संरक्षण स्क्वाड कुमायु परिक्षेत्र प्रभारी उ0नि0 प्रवीण सिंह,कानि दीवान नाथ गौ, हे० कानि प्रमोद कुमार, कानि राजकुमार, स0पु0 बलवन्त सिंह शामिल रहे।






